हॉटल रेड डायमंड में एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़प्लस 21 का.. "Prides of Bilaspur 2025" Conclave & Awards कल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ ये शख्सियत करेंगे सम्मान
बिलासपुर। एशियन न्यूज़ और न्यूज़प्लस 21 एक भव्य कार्यक्रम “Prides of Bilaspur 2025 स्मार्ट बिलासपुर, समृद्ध बिलासपुर” का आयोजन 23 दिसंबर मंगलवार शाम 6.30 बजे शहर के तोरवा स्थित हॉटल रेड डायमंड में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर पूजा विधानी मंच पर रहेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एशियन न्यूज पर किया जाएगा।
इन केटेगरी में अचीवर्स होंगे सम्मानित
Prides of Bilaspur 2025 स्मार्ट बिलासपुर, समृद्ध बिलासपुर” कार्यक्रम में सामाजिक, व्यावसायिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल और प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवा सम्मान, युवा प्रेरणा सम्मान, शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार, श्रेष्ठ डॉक्टर सम्मान, मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, बिजनेस लीडर अवॉर्ड, Pride of Bilaspur लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
इन श्रेणियां में मिलेगा सम्मान
सामाजिक क्षेत्र (Social Sector)
-वर्ष का समाजसेवी सम्मान
-उत्कृष्ट सामाजिक सेवा पुरस्कार
-महिला सशक्तिकरण सम्मान
-युवा प्रेरणा सम्मान
-वर्ष का एनजीओ पुरस्कार
-पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार
-ग्रामीण विकास में विशेष योगदान
पुरस्कार व्यावसायिक क्षेत्र (Business Sector)
-उद्यम ऑफ द ईयर
-रियल एस्टेट उत्कृष्टता पुरस्कार
-नवाचार एवं प्रोफेशनल उत्कृष्टता पुरस्कार
-बिजनेस लीडर्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
अन्य क्षेत्र (Other Sector)
-शिक्षा में उत्कृष्टता पुरस्कार
-स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार
-वर्ष के श्रेष्ठ चिकित्सक पुरस्कार
-खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धि सम्मान
-मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर
-कला एवं रचनात्मकता पुरस्कार
Pride of Bilaspur लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
-श्रेष्ठ यातायात पुलिस सम्मान
-श्रेष्ठ डॉक्टर सम्मान
-स्वच्छ नारी सम्मान
-स्वच्छ शहर सम्मान

