Bangladesh violence: भारत की कार्रवाई से बौखलाया बांग्लादेश, तनाव के बीच भारतीयों के लिए रोकी वीजा सर्विस
Bangladesh violence: नई दिल्ली। बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद उपजे हालिया तनावों के बाद भारत की कार्रवाई से बांग्लादेश बौखला उठा है। भारत द्वारा बांग्लादेश के चटगांव में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र में वीजा सेवाएं निलंबित कर दिए जाने के बाद अब बांग्लादेश ने भी भारत के लिए वीजा सेवाओं पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया है कि नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन में कांसुलर सेवाएं और वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।
Bangladesh violence: बता दें कि छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में जबरदस्त हिंसा भड़क उठी है। इस दौरान हुए भारत विरोधी प्रदर्शनों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को बांग्लादेश मिशन ने वीजा सर्विस निलंबित की जाने की जानकारी दी है। बांग्लादेश मिशन ने कहा, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण, नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग से सभी कांसुलर और वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित हैं।

