Budget Session 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कल संसद में पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26
- Rohit banchhor
- 28 Jan, 2026
Finance Minister Nirmala Sitharaman, Economic Survey 2025-26, Lok Sabha Budget Session 2026
Budget Session 2026: नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कल गुरुवार 26 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 पेश करेंगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार के मार्ग दर्शन में वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस सर्वेक्षण को तैयार किया है। आर्थिक सर्वेक्षण देश की मौजूदा अर्थिक स्थिति और भविष्य के दृष्टिकोण की एक व्यापक समीक्षा है। बता दें कि केंद्रीय बजट 2026-27 रविवार को पेश किया जाएगा।
Budget Session 2026: बजट सत्र दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक निर्धारित है। इस सत्र के दौरान केंद्रीय बजट 2026–27, वित्तीय नीति, आर्थिक शासन और संसद की प्रमुख विधायी प्राथमिकताओं पर चर्चा की जाएगी। दोनों चरणों के बीच अवकाश रहेगा। इस पूरे सत्र के दौरान संसद की कुल 30 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें महत्वपूर्ण विधेयकों और आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

