CG Accident : अनियंत्रित ट्रैक्टर खेत में पलटा, दबने से किसान की मौत
CG Accident : धमतरी। जिले के दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम केकराखोली में खेत की जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के निवासी जंगलू राम कुंजाम अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर का पहिया खेत की ऊंची मेढ़ पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया। दुर्भाग्यवश, जंगलू राम ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
पास के ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल धमतरी ले गए। हालांकि, प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मर्ग कायम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

