Bribe: कोरबा में बिजली विभाग का सहायक अभियंता 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मांगी थी रिश्वत
- Pradeep Sharma
- 28 Jan, 2026
Bribery: कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएसपीडीसीएल दीपका, कोरबा में पदस्थ सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Bribery: कोरबा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएसपीडीसीएल दीपका, कोरबा में पदस्थ सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के बदले कुल 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से वह पहली किश्त के रूप में 30 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।
Bribery: एसीबी के अनुसार, ग्राम रलिया, कोरबा निवासी श्यामता टंडन ने एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम दर्री में उसके मित्र के पिता के नाम पर कृषि भूमि है। ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए मित्र के पिता द्वारा उसे अधिकृत किए जाने के बाद श्यामता टंडन ने सीएसपीडीसीएल दीपका (विद्युत विभाग) में आवेदन किया था।
Bribery: आवेदन के बाद सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर ने मौके का निरीक्षण किया और ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर चालान के अतिरिक्त नाश्ता-पानी के नाम पर 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। इसमें से 30 हजार रुपए एडवांस के रूप में ले लिए गए थे।
Bribery: प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाने के उद्देश्य से एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने पर एसीबी द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई। इसके तहत आज आरोपी सहायक अभियंता को दूसरी किश्त के 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

