MP Crime : TCS महिला कर्मचारी की पहले की रेकी, फिर टीवी की आवाज तेज कर गला दबाया, दो गिरफ्तार
MP Crime : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में TCS में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले महिला की गतिविधियों की रेकी की, फिर घर में घुसकर उसे बंधक बनाया और टीवी की आवाज तेज कर गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात बाणगंगा थाना क्षेत्र की गंगा धाम कॉलोनी की है।
डीसीपी राजेश व्यास के अनुसार, मृतका की पहचान 40 वर्षीय गायत्री धीमान के रूप में हुई है। जब महिला ऑफिस नहीं पहुंची और संपर्क नहीं हुआ, तो उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी उसके घर पहुंचे। अंदर का दृश्य देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और गला दबाकर हत्या की गई थी।
घर में टीवी की आवाज असामान्य रूप से तेज थी, जिससे साफ हुआ कि शोर दबाने के लिए यह तरीका अपनाया गया। जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी में रहने वाले अमित मौर्य और सुमित मौर्य पर शक हुआ। दोनों ऑटो रिक्शा से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पीछा करने के दौरान रिक्शा पलट गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनका तीसरा साथी अमित राव (निवासी मीना नगर) फिलहाल फरार है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गायत्री धीमान कॉलोनी के कुछ लोगों को ब्याज पर पैसे देती थी। इसी लालच में आरोपियों ने उसकी रेकी की और वारदात को अंजाम दिया। घर में खटपट की आवाज से महिला जाग गई, जिसके बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो पाएगा कि महिला के घर से कितना सामान और नकदी लूटी गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

