बालोद बना स्काउट-गाइड राजधानी, पहली राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आज शुभारंभ, देश भर के 15 हजार प्रतिभागी मैदान में
CG News : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम दुधली में आज से इतिहास रचने जा रहा है। प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ दोपहर 2 बजे राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पांच दिन तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से स्काउट-गाइड जुटे हैं। अब तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 8 हजार से ज्यादा प्रतिभागी बालोद पहुंच चुके हैं, जबकि कुल संख्या 15 हजार से अधिक होने का अनुमान है। आयोजन स्थल पर उत्साह और ऊर्जा का माहौल है, पंजीयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विवाद बेअसर, आयोजन पूरी रफ्तार में-
जंबूरी को लेकर वित्तीय अनियमितता, स्थल परिवर्तन और अधिकारों को लेकर उठे विवाद हाईकोर्ट तक पहुंचे थे। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा आयोजन रद्द करने की मांग भी की गई थी, लेकिन राज्य स्काउट्स आयुक्त ने इन आरोपों को निराधार बताया। तमाम विवादों के बावजूद मैदान में इनका कोई असर नहीं दिखा और आयोजन पूरी भव्यता के साथ शुरू हो गया।
अंतरराष्ट्रीय रंग में रंगेगा बालोद-
13 जनवरी तक चलने वाली इस जंबूरी में छत्तीसगढ़ के 4252 रोवर-रेंजर सहित देश-विदेश से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह पहली बार है जब भारत में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की भागीदारी हो रही है, जिससे आयोजन को वैश्विक पहचान मिल रही है।
गतिविधियों से भरेगा हर दिन-
जंबूरी के पांचों दिन अनुशासन, साहस और संस्कृति के संगम के साक्षी बनेंगे। मार्च पास्ट, एथेनिक फैशन शो, एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स, ओवरनाइट हाइक, कैम्प फायर, राज्य प्रदर्शनी, आदिवासी कार्निवल, राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम, मास ट्री प्लांटेशन, आपदा प्रबंधन, फॉक डांस, क्विज और बैकवुडमैन कुकिंग जैसी गतिविधियां युवाओं की प्रतिभा को मंच देंगी।

