Raipur City News: रायपुर में भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले की तैयारियां तेज, शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, इस दिन पहुंचेंगी दोनों टीमें
- Pradeep Sharma
- 10 Jan, 2026
City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार दर्शकों की अवैध एंट्री रोकने के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कड़े इंतजाम किए हैं। पिछले मैच में बिना टिकट बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में घुस गए थे, जिससे कई स्टैंड ओवरफ्लो हो गए थे।
Raipur City News: इस घटना से सबक लेते हुए क्रिकेट संघ ने स्टेडियम के 13 गेटों पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाने का फैसला किया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके और दर्शकों की नियंत्रित एंट्री सुनिश्चित हो सके। वनडे मुकाबले के बाद अब टी-20 मैच के लिए स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।
Raipur City News: फिलहाल मैदान के बाहरी हिस्से में मरम्मत और सजावट का कार्य जारी है। पिच और आउटफील्ड में पानी का छिड़काव किया जा रहा है, वहीं जल्द ही घास की बारीक कटाई भी की जाएगी। इसके बाद पिच को अंतिम रूप देने के लिए बीसीसीआई की विशेष टीम रायपुर पहुंचेगी। मैदान को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पूरी तरह तैयार किया जाएगा।
Raipur City News: 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में होगा। इसके बाद दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी। जानकारी के अनुसार, टीमें सुबह और दोपहर के समय रायपुर आएंगी और शाम को स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी।

