CG Accident : मेला देखकर लौट रहे मामा-भांजे की मौत, गड्ढे ने छीनी दो जिंदगियां
CG Accident : कोंडागांव। जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। ग्राम बड़े ठेमली के जंगल क्षेत्र में सड़क पर बने गड्ढे की वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, फरसगांव निवासी लोकेश मंडावी और कमलेश नेताम मोटरसाइकिल से बड़े ठेमली में आयोजित मेला देखने गए थे। मेला देखकर लौटते समय अंधेरे और खराब सड़क के कारण उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही फरसगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल मामले की जांच फरसगांव थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

