Dog Bitten: तमिलनाडु में चौंकाने वाली घटना, 2 साल पहले कुत्ते ने काटा, अब रेबीज से मौत, डॉक्टर भी हैरान
Dog Bitten: रानीपेट (तमिलनाडु) : रानीपेट जिले के अरक्कोनम क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय युवक जे दिवा की रेबीज संक्रमण से मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि कुत्ते के काटने की घटना करीब दो साल पुरानी थी, लेकिन अचानक लक्षण उभरने से कुछ ही दिनों में युवक की जान चली गई।
Dog Bitten: जे दिवा मोसुर गांव के बालाजी नगर का रहने वाला था और दिहाड़ी मजदूर जंबुलिंगम व बेबी का इकलौता बेटा था। उसने सरकारी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई पूरी की थी और आगे की तैयारी कर रहा था। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दो दिन पहले उसे अचानक तेज बुखार और व्यवहार में असामान्य बदलाव नजर आया। शनिवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रेबीज के लक्षण देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया।
Dog Bitten: परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दो वर्ष पहले एक आवारा कुत्ते ने उसे काटा था। रानीपेट संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि संदेह होने पर युवक को तिरुवल्लूर और फिर चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां रेबीज की पुष्टि हुई। इलाज के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती गई और दो दिनों में मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि जे दिवा को आवारा कुत्तों से काफी लगाव था और संभवतः उसने काटने की घटना को गंभीरता से नहीं लिया या परिवार को नहीं बताया। यह लापरवाही घातक साबित हुई।

