Breaking News
:

MP News : 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास, विदिशा में गडकरी ने दी 1 लाख करोड़ के कार्यों को मंजूरी, CM डॉ. मोहन ने कहा- पहाड़ों के बीच से निकल रही सड़क

MP News

भोपाल/विदिशा। मध्यप्रदेश में सड़क और राजमार्ग विकास को नई गति देते हुए विदिशा जिले से 4,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।


इन परियोजनाओं को प्रदेश के विकास की “लाइफलाइन” बताते हुए कहा गया कि ये सड़कें सुरक्षित, सुगम और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करेंगी, साथ ही लॉजिस्टिक्स, औद्योगिक विस्तार और कृषि विपणन को मजबूती देंगी। इससे मध्यप्रदेश राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से और अधिक सशक्त रूप से जुड़ेगा।


मध्यप्रदेश में 1 लाख करोड़ के सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत केवल सपना नहीं, बल्कि एक संकल्प है। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा में मध्यप्रदेश की भूमिका सबसे अहम होगी। गडकरी ने बताया कि मध्यप्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले सड़क और राजमार्ग विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है, जबकि करीब 2 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पहले से निर्माणाधीन हैं।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग, व्यापार और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सड़क परिवहन मंत्रालय प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगा और मजबूत हाईवे नेटवर्क तैयार किया जाएगा।


रायसेन में खुलेगा मेडिकल कॉलेज: मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विदिशा को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आशीर्वाद मिला है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से यह क्षेत्र लगातार विकास की सौगातें पा रहा है। उन्होंने विदिशा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि उज्जैन की तरह पावन है और हर काल में यहां के वीरों ने अपनी पहचान बनाई है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश इस समय विकास का महापर्व मना रहा है और विकसित व आत्मनिर्भर प्रदेश के निर्माण के लिए महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने आगरा–ग्वालियर–भोपाल–नागपुर तक 500 किलोमीटर से अधिक लंबा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की आवश्यकता बताई। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 50 सड़कों के निर्माण के लिए 4,500 करोड़ रुपये की मांग रखी, जिसे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने तुरंत मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि रायसेन में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा और इसके लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं शीघ्र शुरू होंगी।


गडकरी की बड़ी घोषणाएं


केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से मध्यप्रदेश को कई अहम सड़क परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें शामिल हैं -


16 हजार करोड़ रुपये की लागत से सागर–विदिशा–कोटा तक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, जिससे दूरी करीब 75 किमी कम होगी।


नसरुल्लागंज–बुधनी मार्ग को 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा।


प्रदेश में 50 सड़कों के निर्माण के लिए 4,500 करोड़ रुपये, जरूरत पड़ने पर और राशि भी दी जाएगी।


विदिशा में 4,000 करोड़ रुपये की लागत से उत्तरी बायपास का निर्माण।


40 हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर–भोपाल–नागपुर कॉरिडोर को मंजूरी, जो आगे हैदराबाद तक जुड़ेगा।


सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन–झालावाड़ मार्ग पर 2,500 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे और अन्य सड़कें।


सीआरएफ योजना के तहत सड़क विकास के लिए 1,600 करोड़ रुपये, जिसमें से 400 करोड़ विदिशा लोकसभा क्षेत्र को मिलेंगे।


प्रदेश को 5 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की सौगात, साथ ही 20 और केंद्रों को जल्द मंजूरी।


अटल एक्सप्रेस-वे से जुड़े सभी विकास कार्यों को स्वीकृति।


गोपालपुर से भैरुंदा तक सड़क को भूमि अधिग्रहण के बाद व्हाइट टॉपिंग कंक्रीट से विकसित किया जाएगा।


इस तरह विदिशा से हुई घोषणाओं ने मध्यप्रदेश में सड़क, परिवहन और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा दे दी है, जिससे आने वाले वर्षों में प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक गति दोनों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us