CG Big Breaking: कांकेर धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्यवाही, SP के बाद SDM और तहसीलदार भी हटाए गए, कल छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान
CG Big Breaking: रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण के मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। एसपी को हटाए जाने के बाद अन्तागढ़ एसडीएम और आमाबेड़ा तहसीलदार को भी हटा दिया गया है। वहीं 24 दिसंबर बुधवार को सर्व समाज ने बंद बुलाया है।
CG Big Breaking: बता दें कि कांकेर जिले के आमबेड़ा क्षेत्र में हुई हिंसक घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद कांकेर की एसपी आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला का तबादला कर दिया गया। वहीं अब एसडीएम और तहसीलदार को भी हटा दिया गया है।
CG Big Breaking: क्या है मामला
कांकेर जिले के आमबेड़ा इलाके में एक सरपंच ने धर्म परिवर्तन किया था। धर्म परिवर्तन के बाद सरपंच के पिता की मौत हो गई। मौत के बाद सरपंच ने पिता के शव को खेत में दफना दिया। शव दफनाने को लेकर दो पक्ष में झड़प हो गई। हिंसा इतनी भड़की की स्थानीय लोगों ने तीन चर्च जला दिए।

