Neeraj Chopra meets PM Modi: नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, पत्नी हिमानी मोर भी रहीं मौजूद
Neeraj Chopra meets PM Modi: नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की। इस विशेष भेंट में नीरज की पत्नी हिमानी मोर भी उनके साथ थीं। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पर हुई इस बैठक में खेल जगत से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ कई अन्य विषयों पर गहन और सार्थक चर्चा हुई।
Neeraj Chopra meets PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मिलकर बहुत खुशी हुई। खेल सहित विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी बातचीत हुई।”
Neeraj Chopra meets PM Modi: नीरज चोपड़ा ने इस वर्ष की शुरुआत में पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से विवाह किया था, जो एक निजी समारोह में संपन्न हुआ। वर्तमान में नीरज किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं और अगले सत्र की तैयारी पर पूरा फोकस कर रहे हैं।
Neeraj Chopra meets PM Modi: 2025 नीरज के लिए मिश्रित अनुभव वाला वर्ष रहा। दोहा डायमंड लीग में उन्होंने पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा, लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिताब डिफेंड नहीं कर सके और आठवें स्थान पर रहे। सत्र की शुरुआत में उन्होंने तीन बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी को अपना कोच बनाया। हाल ही में बेंगलुरु में अपने नाम पर आयोजित जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता की मेजबानी की और खिताब भी जीता। यह मुलाकात नीरज के करियर और भारतीय खेलों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।

