MP News : इस जिले को मिली नई उड़ान की सौगात, 72 सीटर हवाई सेवा की हुई शुरुआत
MP News : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले और पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। रीवा से इंदौर के बीच सीधी हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है, जिससे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित 72 सीटर एटीआर विमान ने यात्रियों को लेकर रीवा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए पहली उड़ान भरी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में औपचारिक रूप से सेवा का शुभारंभ किया गया।
MP News : इस नई हवाई सेवा के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब रीवा से इंदौर का सफर, जो पहले ट्रेन या बस से करीब 15 घंटे में पूरा होता था, वह दो घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकेगा। पहले ही दिन इस फ्लाइट की सभी सीटें भर गईं, जिससे इस रूट पर यात्रियों की मजबूत मांग स्पष्ट नजर आई।
MP News : रीवा-इंदौर सीधी उड़ान से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इंदौर एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कनेक्टिविटी मिलने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को व्यापक लाभ होगा। इससे सतना, सीधी, शहडोल, मऊगंज जैसे आसपास के जिलों के नागरिकों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को भी शिक्षा व रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
MP News : इंडिगो की इस नियमित सेवा के तहत विमान सुबह 11:30 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 1:15 बजे रीवा पहुंचेगा, जबकि 1:35 बजे रीवा से इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। इस फ्लाइट का शुरुआती किराया 4,700 रुपये निर्धारित किया गया है। उद्घाटन के दिन नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इसी फ्लाइट से इंदौर से रीवा पहुंचे, जबकि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल यात्रियों के साथ इंदौर के लिए रवाना हुए।
MP News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इंदौर-रीवा सीधी हवाई सेवा की शुरुआत विंध्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इससे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी और शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार व रोजगार के क्षेत्रों में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सेवा विंध्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।

