Raipur City Breaking: नए साल से पहले रायपुर पुलिस का बैजनाथपारा, मौदहापारा, संजय नगर, शंकर नगर, मोवा समेत कई इलाकों में छापा,विदेशी कनेक्शन होने के संदेह पर पूछताछ
- Pradeep Sharma
- 23 Dec, 2025
Raipur City Breaking: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आधी रात को शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में एक साथ दबिश दी है। पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा संदेहियों को हिरासत में लिया है
Raipur City Breaking: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आधी रात को शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में एक साथ दबिश दी है। पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा संदेहियों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ने बांग्लादेशियों की तलाश में राजधानी रायपुर में स्थित बैजनाथपारा, संजय नगर,शंकर नगर,मोवा समेत कई अन्य इलाकों में एक साथ दबिश दी है।
Raipur City Breaking: एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश में सुबह चार बजे शहर के अलग-अलग इलाकों में छापामार अभियान चलाया गया। सीएसपी रैंक के अधिकारियों ने इस अभियान को लीड किया और बीट वाइज संदेहियों से पूछताछ करने के बाद उनके दस्तावेजों की जांच करने के लिए पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइन में संदेहियों के दस्तावेजों की जांच जारी है।
Raipur City Breaking: सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पुलिस और साइबर क्राइम विभाग को दिल्ली से इनपुट मिला था कि छत्तीसगढ़ में कुछ लोगों का विदेशी कनेक्शन है, नए साल औऱ 26 जनवरी के मद्दे नजर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने छापेमारी की है। इसके अलावा पहली बार विदेशी App में चैटिंग करने वालों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
Raipur City Breaking: जानकारी के अनुसार विदेशी एप पर चैटिंग करने वाले दर्जनों लोगों की चैटिंग हिस्ट्री निकाल पुलिस ने आधी रात को बैजनाथपारा, राजातालाब, सिविल लाइन मोवा सड्डू, बैरनबाजार, कचना, पंडरी, मोदहापारा, तेलीबांधा, अवंतिबाई चौक में ताबड़तोड़ छापा मार कार्रवाई कर विदेशी कनेक्शन होने के संदेह पर पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस ने जिन 100 से ज्यादा संदिग्धों की पहचान की है, वे मोवा, खमतराई, टिकरापारा और उरला थाना क्षेत्र में निवासरत हैं। ये ऑटो चलाने और मजदूरी का काम करते हैं।

