CG News : जंगल में तेंदुए की मौत से मचा हड़कंप, चारों पंजे गायब, जांच में पहुंची टीम
- Rohit banchhor
- 23 Dec, 2025
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने वन्यजीव सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
CG News : धमतरी। जिले के मगरलोड क्षेत्र के कोरगांव जंगल में एक मृत तेंदुए के मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तेंदुए के चारों पैरों के पंजे गायब हैं, जिससे अवैध शिकार की आशंका गहराती जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जंगल सफारी रायपुर से डॉग स्क्वायड की टीम धमतरी पहुंची और रातभर जंगल क्षेत्र में सघन निगरानी व सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वन विभाग की टीम ने स्थानीय चरवाहों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है।
वन विभाग के अनुसार, मगरलोड के उत्तर सिंगपुर कक्ष क्रमांक 23 में सोमवार शाम करीब 4ः45 बजे तेंदुए का शव देखा गया। शव का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि तेंदुए की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या फिर शिकार कर पंजे काटे गए हैं।
पहले भी मिल चुके हैं तेंदुए के शव-
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 17 दिसंबर को कवर्धा जिले के मोतीनपुर और बोटेसूर गांव के बीच जंगल में भी एक तेंदुए की सड़ी-गली लाश मिली थी, जो करीब एक सप्ताह पुरानी बताई गई थी। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने वन्यजीव सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

