India-Sri Lanka: श्रीलंका को भारत की 450 मिलियन डॉलर की मदद, विदेश मंत्री जयशंकर PM अमरसूर्या से मिले
India-Sri Lanka: कोलंबो: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में श्रीलंका का दौरा किया और चक्रवात दित्वाह से प्रभावित देश की पुनर्निर्माण प्रक्रिया में भारत की मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात में जयशंकर ने मोदी जी की ओर से संवेदना का संदेश सौंपा और 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापक पुनर्निर्माण पैकेज घोषित किया।
India-Sri Lanka: यह पैकेज सड़क, रेल और पुलों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र की बहाली, कृषि सहायता तथा आपदा प्रबंधन क्षमता मजबूती पर केंद्रित है। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत और श्रीलंका के बीच गहरे सभ्यतागत संबंध हैं तथा आपदा की इस घड़ी में भारत पड़ोसी देश के साथ खड़ा है। यह सहायता 'नेबरहुड फर्स्ट' नीति और 'विजन महासागर' के तहत दोनों देशों की मित्रता का प्रतीक है।
India-Sri Lanka: दौरे के दौरान जयशंकर ने श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ की मौजूदगी में उत्तरी प्रांत के किलिनोच्ची जिले में 120 फीट लंबा ड्यूल कैरिजवे बेली ब्रिज का उद्घाटन किया। चक्रवात से सबसे प्रभावित इस क्षेत्र में 110 टन वजनी यह पुल भारत से हवाई मार्ग से लाया गया और 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत स्थापित किया गया। जयशंकर ने प्रधानमंत्री हरिणी अमरसूर्या से भी मुलाकात कर पर्यटन और निवेश बढ़ाने का आश्वासन दिया। भारत की यह पहल श्रीलंका की आर्थिक रिकवरी को मजबूत करेगी।

