Breaking News
:

CG News: 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद, धर्मांतरण और हमले के विरोध में सर्व समाज करेगा प्रदर्शन, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया समर्थन

रायपुर। CG News: कांकेर में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रदेश में बढ़ते तनाव को देखते हुए सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

रायपुर। CG News: कांकेर में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रदेश में बढ़ते तनाव को देखते हुए सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।

CG News: बैठक में पूर्व विधायक चेम्बर संरक्षक श्रीचन्द सुन्दरानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन, सलाहकार लाभचंद बाफना, लखमशी पटेल, किशोर आहूजा, गुरजीत सिंह संधु, मोहनलाल तेजवानी, वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, विनय बजाज, जसप्रीत सिंह सलूजा, हरचरण सिंह साहनी अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट चेम्बर, उपाध्यक्ष लोकेश चन्द्रकांत जैन, नीलेश मूंधड़ा, टी.श्रीनिवास रेड्डी, प्रकाश लालवानी, संतोष जैन, दिलीप इसरानी सहित प्रहलाद शादीजा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्लास एसो., स्टेशन रोड व्यापारी संघ, मर्चेन्ट एसोसिएशन, दिनेश अठवानी अध्यक्ष भाठागांव व्यापारी संघ, रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसो. राजधानी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसो. बीरगांव व्यापारी संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।


CG News: चैंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है और यहां किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के मंसूबों को नाकाम किया जाएगा। 24 दिसंबर को प्रदेशभर में दुकानों और सब्जी मंडियों को बंद रखने की अपील की गई है। ट्रांसपोर्ट चैंबर ने भी बंद का समर्थन किया है, जिससे वाहनों का संचालन प्रभावित रहेगा। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारियों से स्वेच्छा से बंद का समर्थन करने का आग्रह किया है।


CG News: क्या है मामला


बता दें कि कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमरा राम की मृत्यु के बाद उनका शव गांव में ही दफना दिया गया। सरपंच के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया था, जिससे ग्रामीण आक्रोशित थे। पिछले दो दिनों से ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।


CG News: यह प्रदर्शन मंगलवार (16 दिसंबर) को हिंसक हो गया, जब ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने पहुंचे और उनकी ईसाई समुदाय के लोगों से झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद प्रशासन ने कांकेर के एसएसपी का तबादला कर दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us