ICC Rankings: टी20 सीरीज के बाद आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी, जानें भारत समेत अन्य टीमों का हाल
ICC Rankings: नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज के समापन के बाद आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज अपने नाम की, बल्कि साल 2025 का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भी जीत के साथ समाप्त किया। इस जीत का सीधा असर रैंकिंग पर पड़ा है, जहां भारतीय टीम ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है।
ICC Rankings: ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग के मुताबिक भारत पहले स्थान पर बना हुआ है। टीम इंडिया की मौजूदा रेटिंग 272 है, जो अन्य टीमों से स्पष्ट रूप से आगे है। चूंकि साल के बचे हुए दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया कोई टी20 मैच नहीं खेलने वाले हैं, ऐसे में भारत का नंबर-1 स्थान साल के अंत तक सुरक्षित माना जा रहा है।
ICC Rankings: दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूती से जमी हुई है। कंगारू टीम की रेटिंग 267 है, जो भारत से सिर्फ 5 अंक कम है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा, लेकिन भारत की निरंतर जीत ने उसे टॉप पर बनाए रखा। ICC Rankings: इंग्लैंड की टीम 258 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। हाल के महीनों में कुछ सीरीज हारने के बावजूद इंग्लैंड टॉप-3 में अपनी जगह बनाए हुए है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 251 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर काबिज है और मजबूत दावेदारों में गिनी जा रही है।
ICC Rankings: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली साउथ अफ्रीका की टीम 240 की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज 236 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टी20 रैंकिंग में भी निराशाजनक रहा है और वह 235 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर है। श्रीलंका की टीम 228 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई है।
ICC Rankings: माना जा रहा है कि साल 2025 का अंत इसी टी20 रैंकिंग के साथ होगा। जनवरी 2026 में नई सीरीज शुरू होने के बाद रैंकिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल भारतीय टीम ने साल का समापन नंबर-1 बनकर किया है, जो देश के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी उपलब्धि और खुशी की बात है।

