Vande Bharat Sleeper: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से चलेगी, थोड़ी देर में PM मोदी बंगाल के मालदा में दिखाएंगे हरी झंडी
- Pradeep Sharma
- 17 Jan, 2026
Vande Bharat Sleeper: कोलकाता। PM Modi West Bengal Visit: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
Vande Bharat Sleeper: कोलकाता। PM Modi West Bengal Visit: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अब तक वंदे भारत ट्रेनें केवल बैठकर यात्रा के लिए बनाई गई थीं, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्लीपर वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है।
Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से यात्रियों की यात्रा पहले से अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होगी। प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Vande Bharat Sleeper: ऐसी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे, जबकि 18 जनवरी से हावड़ा से कामाख्या के बीच इसकी नियमित सेवा शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर कोच के अलावा एसी-1, एसी-2 और एसी-3 श्रेणी के कोच भी होंगे। ट्रेन का इंटीरियर भारतीय संस्कृति से प्रेरित डिजाइन पर आधारित है।
Vande Bharat Sleeper: यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ‘कवच’ ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट और बेहतर स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ड्राइवर के केबिन में भी आधुनिक कंट्रोल और सुरक्षा सिस्टम लगाए गए हैं। ट्रेन का बाहरी डिजाइन एरोडायनामिक होगा और इसके दरवाजे ऑटोमेटिक तरीके से खुलने और बंद होने की सुविधा से लैस होंगे।

