Indian Army Day: सेना दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत शीर्ष नेताओं ने भारतीय सेना को दी बधाई, PM बोले- जवान निस्वार्थ सेवा-राष्ट्र रक्षा के प्रतीक, सैनिकों को नमन
Indian Army Day: नई दिल्ली: देश आज 78वां सेना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना की वीरता और निस्वार्थ सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमारे जवान सबसे कठिन परिस्थितियों में भी अटूट संकल्प के साथ राष्ट्र की रक्षा करते हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा पूरे देश में विश्वास और कृतज्ञता की भावना जगाती है। प्रधानमंत्री ने उन वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
Indian Army Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सेना देश की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा में सदैव अडिग रही है। सीमाओं पर चौकसी के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय संकटों में भी सैनिकों की भूमिका अतुलनीय है। उनका ‘राष्ट्र प्रथम’ का भाव हर भारतीय को प्रेरणा देता है।

Indian Army Day: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के अदम्य साहस और अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने वैश्विक स्तर पर सम्मान अर्जित किया है। सरकार आत्मनिर्भर और भविष्योन्मुखी सेना के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Indian Army Day: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सैनिकों व उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। शाह ने कहा कि सैनिकों के शौर्य की गाथाएं इतिहास में अंकित हैं और ये हर पीढ़ी में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करती हैं।
Indian Army Day: क्यों मनाया जाता है सेना दिवस
सेना दिवस 15 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. कारियाप्पा ने भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

