CG News : लिव-इन में रह रही महिला की कमरे में फंदे पर लटकती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
CG News : कोरबा। बालको थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की लाश उसके ही कमरे में फंदे पर लटकती हुई मिली। महिला को पहले जीवित समझकर आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतिका पहले से तलाकशुदा थी और एक शादीशुदा युवक के साथ बीते चार वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के दिन महिला अपने साथी से किसी बात को लेकर नाराज थी।
उसने अपने पिता से घर ले जाने की बात कही, लेकिन सामाजिक कारणों का हवाला देते हुए पिता ने उसे घर आने से मना कर दिया। इसी बात से वह मानसिक रूप से टूट गई थी। महिला द्वारा स्कूटी खरीदने की इच्छा जताए जाने पर दोनों कोरबा पहुंचे थे। फायनेंस प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवक अपने परिवार के साथ बाजार चला गया।
इसी दौरान महिला को जब यह जानकारी मिली कि युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ है, तो वह नाराज होकर अकेली घर लौट गई। घर पहुंचने के बाद महिला काफी देर तक चुपचाप बैठी रही और फिर अपने कमरे में चली गई। कुछ समय बाद युवक बाहर से लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
खिड़की से झांकने पर उसने महिला को पंखे के हुक से फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलते ही बालको पुलिस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में पंचनामा और अन्य वैधानिक कार्रवाई पूरी की गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

