Cg Liquor Scam: चैतन्य बघेल के खिलाफ रायपुर कोर्ट में 3800 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश, सिंडिकेट के जरिये रकम उगाही के आरोप
- Pradeep Sharma
- 22 Dec, 2025
Cg Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ करीब 3800 पन्नों की चार्जशीट पेश की है।
Cg Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ करीब 3800 पन्नों की चार्जशीट पेश की है।
Cg Liquor Scam: EOW ने चार्जशीट में दावा किया है कि सिंडिकेट के माध्यम से अवैध उगाही की राशि का एक बड़ा हिस्सा सीधे तौर पर चैतन्य बघेल से जुड़ा है। घोटाले में चैतन्य बघेल की सीधे संलिप्तता है। सिंडिकेट ने अलग-अलग टाइम पर करोड़ों रुपए चैतन्य बघेल तक पहुंचाए हैं।
Cg Liquor Scam: जांच एजेंसी ने कोर्ट को सौंपे दस्तावेजों में चैतन्य बघेल की संलिप्तता को लेकर कई गंभीर दावे किए हैं। चैतन्य बघेल 18 जुलाई 2025 से जेल में है। वहीं 3 दिन पहले ED ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। PMLA कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 14 दिन की रिमांड पर भेजा है। साथ ही पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को भी अरेस्ट किया गया है।

