CG News : पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, नाबालिग आरोपी हिरासत में, लोगों ने किया थाने का घेराव
CG News : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। पंडरिया नगरपालिका क्षेत्र के घोघरा पारा में पुलिस थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर एक युवक की पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतक की पहचान कुनाल पुरकर (22 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने युवक पर पत्थर से लगातार वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में भारी रोष देखने को मिला।
आक्रोशित लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पंडरिया थाना का घेराव भी किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

