CG News : ज्योति राठी बनी अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष
- Rohit banchhor
- 22 Dec, 2025
यह निर्णय संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अयोध्या में लिया गया।
CG News : रायपुर। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की ज्योति राठी को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है। यह निर्णय संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अयोध्या में लिया गया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति राठी अपने आत्मविश्वास, नेतृत्व और उत्कृष्ट कार्य की भावना के कारण प्रदेश की माहेश्वरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्षीय जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला है।
ज्योति राठी के मार्गदर्शन में संगठन नए ऊंचाई और नए आयाम हासिल करेगा। प्रदेश सचिव रूपा मुंदडा ने बताया कि ज्योति राठी मंगलवार को प्रातः 11:40 बजे बेतवा एक्सप्रेस से अपने गृहनगर रायपुर लौटेंगी, जहां रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

