UP News : बाथरूम में हो रहा था गीजर में गैस का रिसाव, दम घुटने से दंपति की मौत
UP News : पीलीभीत। पीलीभीत जिले के गुरुकुलपुरम मोहल्ले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गैस गीजर में रिसाव के कारण हरजिंदर सिंह (42) और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना (40) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रेनू सक्सेना का हाथ हाल ही में टूटने के कारण प्लास्टर में था और पति हरजिंदर उन्हें बाथरूम में नहा रहे थे।
इसी दौरान बाथरूम में लगे गैस गीजर से रिसाव हुआ। बाथरूम में कोई खिड़की या वेंटिलेशन नहीं होने के कारण ऑक्सीजन की कमी या गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
हरजिंदर जिला ग्राम विकास अभिकरण (DRDA) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। दंपती किराए के मकान में रह रहे थे। शुरुआती जांच में घटनास्थल का मुआयना किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

