Promotion News : योगी सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 5 वरिष्ठ IAS अफसर बने अपर मुख्य सचिव
Promotion News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अहम प्रशासनिक फैसला लेते हुए पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शासन ने इन अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर नियुक्त किया है। नियुक्ति अनुभाग की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में आशीष कुमार गोयल, संजय प्रसाद, अमृत अभिजात, आर. रमेश कुमार और मुकेश कुमार मेश्राम शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन पदोन्नतियों से राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत किया जाएगा तथा नीति निर्माण और क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

