Breaking News
:

SIR : छत्तीसगढ़ में आज जारी होगा ड्राफ्ट मतदाता सूची, 23 दिसंबर से दावा-आपत्ति शुरू, ऐसे मिनटों में चेक करें अपना नाम

SIR

इसे वर्ष 2026 में प्रस्तावित चुनावों की बुनियाद माना जा रहा है।

SIR : रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों की दिशा में एक अहम पड़ाव आज पूरा होने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत प्रदेश की ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा। इसे वर्ष 2026 में प्रस्तावित चुनावों की बुनियाद माना जा रहा है।


चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयार प्रारूप मतदाता सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची को आम जनता की सुविधा और पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा।


ड्राफ्ट सूची के साथ-साथ अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट मतदाताओं की अलग-अलग सूचियां भी सीईओ-डीईओ की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। प्रकाशन के बाद निर्धारित समय में दावा-आपत्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची जारी होगी।


23 दिसंबर से शुरू होगा नोटिस फेज-

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होते ही नोटिस फेज प्रारंभ होगा। इस दौरान चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ERO) दावे-आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे और सत्यापन के बाद निर्णय लिया जाएगा। मतदाता 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।


SIR पर चुनाव आयोग का दावा-

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे, इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने घर-घर जाकर कई चरणों में सत्यापन किया है। एक से अधिक स्थानों पर नाम पाए जाने की स्थिति में मतदाता का नाम केवल एक स्थान पर रखा जाएगा। राजनीतिक दलों के साथ समन्वय कर अस्थायी सूचियों का भी फील्ड वेरिफिकेशन कराया गया है।


ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम-

नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP)
वेबसाइट: voters.eci.gov.in ‘Search Your Name in Electoral Roll’ पर क्लिक करें
EPIC नंबर से
पर्सनल डिटेल्स से
मोबाइल नंबर से

Voter Helpline App- Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड कर EPIC या अन्य जानकारी से सर्च करें


राज्य CEO वेबसाइट-

छत्तीसगढ़ CEO की वेबसाइट से पूरी या बूथ-वार PDF मतदाता सूची देखी जा सकती है

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us