Breaking News
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Raipur City News : राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा "नो मोर पाकिस्तान"विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
Raipur City News : रायपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चैप्टर द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सिद्धांत भारत की आंतरिक सुरक्षा पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए "नो मोर पाकिस्तान" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया,उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष तौकीर रज़ा ने बताया कि मुख्य वक्ता मेज़र जनरल अनुज माथूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाकिस्तान की बुनियाद झूठ के आधार पर रखी गई थी। पाकिस्तान बलपूर्वक ब्लूचिस्तान, खैबर-पख्तून में कब्जा करके रखा हुआ है। पाकिस्तानी सेना के आगे सत्ता नतमस्तक है।
मेजर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में 27वां संविधान संशोधन कर प्रधानमंत्री से अधिक शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल मुनीर हो गया है। आपरेशन सिंदूर में मूंह की खाने के बाद सेना सत्ता से बड़ा बनने का प्रयास कर रहा है।आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को तोड़कर रख देगा। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, इसलिए बार बार बेल आउट पर निर्भर रहता है। पाकिस्तान सेना और सरकार अपने आवाम को भारत के प्रति सिर्फ नफ़रत सीखाता है।
वही मुख्य अतिथि गोलोक बिहारी राय जी ने बताया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मानवता के प्रति अत्याचार हैं। बलूचिस्तान,सिंध, खैबर-पख्तून अपनी अस्मिता के लिए संघर्षरत हैं।पाकिस्तान सरकार और सेना के विरुद्ध आवाज उठाने पर पचास हजार से अधिक बलूचों को लापता कर दिया गया है। पाकिस्तान लगातार लोकतंत्र तथा मानवीय मूल्यों का हनन कर रहा है, इसलिए नो मोर पाकिस्तान जरुरी है।
विशिष्ट अतिथि विक्रामादित्य सिंह ने कहा कि पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर को अनाधिकृत कहना ज्यादा सही होगा।पाकिस्तान द्वारा किए गए अन्याय के विरुद्ध न्याय का समय आ गया है। सिंध, बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा सभी राज्य पाकिस्तान और आतंकवाद से मुक्त होकर भारत में आजादी के साथ सांस लेना चाहता हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भूपेंद्र कुमार साहू ने किया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के पूर्व कुलपति डॉ. एनपी दीक्षित, विरेन्द्र पांडे,डॉ.यूलेंद्र राजपूत,डॉ अनामिका सिंह,डॉ मनीष पांडे,ईला गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक,विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों तथा पत्रकार उपस्थित थे।
संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस दौरान जयश्री नायर ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् प्रस्तुत किया। रेखा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ एन पी यादव, रितेंद्र नायक, अन्नपूर्णा शर्मा, जानकी गुप्ता, दीपक एवं कान्हा ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Related Posts
More News:
- 1. Raipur City News : रायपुर को मिलेगा ट्रैफिक से राहत, डिप्टी सीएम अरुण साव ने 173 करोड़ के फ्लाईओवर को दी मंजूरी
- 2. Husband for an Hour: इस देश में किराए पर मिलते है पति, 1 घंटे के लिए खरीदती हैं महिलाएं, फिर कराती हैं ये काम...
- 3. Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
- 4. CG Crime : नवविवाहित महिला की लापता होने की गुत्थी सुलझी, घर के सेप्टिक टैंक से मिली लाश
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

