Breaking News
:

Raipur City Crime: राजधानी रायपुर में पंजाब-पाकिस्तान से जुड़ा बड़ा ड्रग नेटवर्क ध्वस्त, 400 ग्राम हेरोइन के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार, लग्जरी कार समेत 10 मोबाइल फोन भी जब्त

Raipur City Crime

Raipur City Crime: रायपुर। (Drug network busted in Raipur) राजधानी पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्यवाहीं को अंजाम देते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 400 ग्राम हेरोइन बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी गई है।


Raipur City Crime: इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हुंडई अल्काज़र लग्जरी कार, चार मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 3 लाख रुपए बताई जा रही है।


Raipur City Crime: एसएसपी रायपुर लाल उमेद सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2025 में पाकिस्तान से जुड़े बड़े ड्रग नेटवर्क के ध्वस्त होने के बाद रायपुर में ड्रग तस्करी का तरीका बदल गया था। पहले कुछ बड़े सप्लायर पंजाब से भारी मात्रा में चिट्टा मंगवाते थे, लेकिन अब छोटे-छोटे गिरोह खुद पंजाब जाकर कम मात्रा में मादक पदार्थ लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने लगे थे।


Raipur City Crime: इसी बदलते मॉडस ऑपरेंडी पर नजर रखते हुए रायपुर पुलिस ने एक-दूसरे से जुड़े ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों में से कमलेश अरोड़ा उर्फ लाली पंजाब और दुर्ग-भिलाई के बड़े सप्लायरों के लिए फ्रंटमैन का काम करता था।


Raipur City Crime: पूरा लेन-देन कैश में होता था। यह गिरोह धमतरी, बालौदबाजार और जगदलपुर तक सप्लाई पहुंचाता था। आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर और आजाद चौक में NDPS एक्ट की धारा 21(B), 21(C), 29 तथा BNS की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us