CG News : छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम: 20 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर, CM साय बोले- पीएम सेतु योजना से युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ
CG News : रायपुर। रायपुर की राजधानी स्थित एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के कौशल विकास और औद्योगिक विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना और उद्योगों के साथ साझेदारी कर रोजगार के नए अवसर सृजित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान 20 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे प्रदेश में निवेश और रोजगार दोनों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
CG News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उद्योग और स्किल डेवलपमेंट विभाग के सहयोग से आयोजित यह पहल प्रदेश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, ताकि उन्हें सीधे रोजगार से जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री ने पीएम सेतु योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके जरिए युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के बड़े अवसर मिलेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका होगी। साथ ही, नई उद्योग नीति की देशभर में सराहना हो रही है और इसके तहत प्रदेश को कई निवेश प्रस्ताव भी मिले हैं।
CG News : मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार स्किल डेवलपमेंट पर काम कर रही है और पीएम सेतु योजना के तहत युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल सपोर्ट के जरिए युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वे रोजगार के बेहतर विकल्प चुन सकेंगे।
CG News : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम सेतु योजना का सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा। बेहतर ट्रेनिंग से उनका कौशल विकसित होगा, जिससे उद्योगों को भी कुशल मानव संसाधन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई उद्योग नीति के माध्यम से प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
CG News : यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में कौशल विकास, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में युवाओं को बड़े अवसर मिलने की उम्मीद है।

