Share Market: उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, आईटी शेयरों की कमजोरी से दबाव, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले संकेतों के साथ कारोबार करता हुआ सपाट स्तर पर बंद हुआ। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि वित्तीय, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में चुनिंदा खरीदारी से गिरावट सीमित रही। निफ्टी की साप्ताहिक डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के कारण निवेशक सतर्क रहे, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स दो सत्रों की तेजी थामते हुए 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 85,524.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी तीसरे लगातार सत्र में बढ़त बनाए रखते हुए 0.02 प्रतिशत यानी 4.75 अंक ऊपर 26,177.15 स्तर पर समाप्त हुआ। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निफ्टी तकनीकी रूप से 26,000-26,100 के मजबूत सपोर्ट जोन के ऊपर टिका हुआ है। यदि यह स्तर बरकरार रहा, तो अल्पकालिक रुझान सकारात्मक रह सकता है।
Share Market: सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सबसे कमजोर रहा, जिसमें 0.80 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, मीडिया इंडेक्स 0.84 प्रतिशत चढ़कर सबसे मजबूत रहा। मेटल, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टरों की मजबूती ने बाजार को सहारा दिया। टॉप गेनर्स में आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे। लूजर्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल प्रमुख रहे। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.37 प्रतिशत की बढ़त आई, जबकि मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा।
Share Market: इस बीच, भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले दूसरे दिन सपाट बंद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, सालांत पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग से उतार-चढ़ाव सीमित रहा और रुपये का कारोबार 89.10-90.30 के दायरे में रह सकता है।

