VHP stages protest: दिल्ली में VHP का बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, देखें वीडियो
- Pradeep Sharma
- 23 Dec, 2025
नई दिल्ली/ढाका। VHP stages protest outside Bangladesh High Commission in Delhi: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली/ढाका। VHP stages protest outside Bangladesh High Commission in Delhi: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के बैरिकेड्स (सुरक्षा घेरे) भी तोड़ दिए। VHP कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।
VHP stages protest outside Bangladesh High Commission in Delhi: बता दें कि बांग्लादेश में 18 दिसंबर की रात हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या कर दी गई थी। पहले यह दावा किया जा रहा था कि दीपू ने फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी, लेकिन शुरुआती जांच में इसका कोई सबूत नहीं मिला।
VHP stages protest outside Bangladesh High Commission in Delhi: इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया है। यह एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया है। बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर मैमन सिंह जिले में दीपू की मॉब लिंचिंग को लेकर दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं।
VHP stages protest outside Bangladesh High Commission in Delhi: बांग्लादेश ने मंगलवार को भारत में अपने राजनयिक मिशनों पर हुए हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक इन घटनाओं के विरोध में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया गया। घटनाएं नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में हुईं। बांग्लादेश ने कहा कि यह हिंसा और डराने-धमकाने की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।

