Breaking News
:

MP News : चुनाव आयोग ने SIR की पहली सूची की जारी, मध्य प्रदेश में 42.74 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटे

MP News

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की पहली सूची जारी कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत प्रदेश की मतदाता सूची से 42 लाख 74 हजार 160 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन पूरा कर लिया गया है।


MP News : SIR का पहला चरण पूरा


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि SIR के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले प्रदेश में कुल 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार मतदाताओं के गणना पत्रक प्रस्तुत किए गए। इस व्यापक प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की गई। बेहतर क्रियान्वयन के लिए 2500 से अधिक बीएलओ (BLO) को सम्मानित भी किया गया है।


MP News : हटाए गए नामों के पीछे ये कारण


चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सूची से हटाए गए कुल 42.74 लाख मतदाताओं में-


8 लाख 46 हजार 184 मतदाता मृत पाए गए,

22 लाख 78 हजार 393 मतदाता स्थानांतरित (शिफ्टेड) थे,

8 लाख 42 हजार 677 मतदाता अनुपस्थित मिले,

और 2 लाख 76 हजार 961 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए।


MP News : जिलों में स्थिति


मृत मतदाताओं का सर्वाधिक प्रतिशत जबलपुर (2.67%) में दर्ज किया गया, जहां 51 हजार से अधिक नाम हटाए गए। इंदौर में 43 हजार और एक अन्य जिले में 36 हजार से ज्यादा मृत मतदाता चिन्हित हुए। वहीं न्यूनतम संख्या पांढुरना, हरदा और कुछ अन्य जिलों में रही। अनुपस्थित मतदाताओं में इंदौर, भोपाल और जबलपुर शीर्ष पर रहे, जबकि डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या बुरहानपुर, इंदौर और धार में अधिक पाई गई।


MP News : नाम जुड़वाने का मिलेगा मौका


जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, वे प्रारूप-6 के माध्यम से दोबारा आवेदन कर सकते हैं। 30 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। दस्तावेज सही पाए जाने पर उनके नाम अंतिम सूची में जोड़े जाएंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us