हॉटल रेड डायमंड में एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़प्लस 21 का.. "Prides of Bilaspur 2025" Conclave & Awards आज, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ ये शख्सियत करेंगे सम्मान
- Pradeep Sharma
- 23 Dec, 2025
बिलासपुर। एशियन न्यूज़ और न्यूज़प्लस 21 एक भव्य कार्यक्रम “Prides of Bilaspur 2025 स्मार्ट बिलासपुर, समृद्ध बिलासपुर” का आयोजन 23 दिसंबर मंगलवार शाम 6.30 बजे शहर के तोरवा स्थित हॉटल रेड डायमंड में होगा।
बिलासपुर। एशियन न्यूज़ और न्यूज़प्लस 21 एक भव्य कार्यक्रम “Prides of Bilaspur 2025 स्मार्ट बिलासपुर, समृद्ध बिलासपुर” का आयोजन 23 दिसंबर मंगलवार शाम 6.30 बजे शहर के तोरवा स्थित हॉटल रेड डायमंड में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर पूजा विधानी मंच पर रहेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एशियन न्यूज पर किया जाएगा।
Prides of Bilaspur 2025: इन केटेगरी में अचीवर्स होंगे सम्मानित
Prides of Bilaspur 2025 स्मार्ट बिलासपुर, समृद्ध बिलासपुर” कार्यक्रम में सामाजिक, व्यावसायिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल और प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवा सम्मान, युवा प्रेरणा सम्मान, शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार, श्रेष्ठ डॉक्टर सम्मान, मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, बिजनेस लीडर अवॉर्ड, Pride of Bilaspur लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

