ICC महिला रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: दीप्ति शर्मा बनीं T20I की नंबर-1 गेंदबाज, स्मृति मंधाना से छिना वनडे का ताज
ICC : मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताज़ा महिला क्रिकेट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट के लिए मिली-जुली खबरें सामने आई हैं। एक ओर जहां स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रचते हुए पहली बार T20 इंटरनेशनल गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है, वहीं दूसरी ओर भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा है।
ICC : दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए T20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में केवल 20 रन देकर एक विकेट लिया, जिसके चलते उनकी रेटिंग में इज़ाफा हुआ और वह ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गईं। यह उपलब्धि दीप्ति के करियर का एक अहम और ऐतिहासिक पड़ाव मानी जा रही है।
ICC : वहीं, वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने दमदार वापसी की है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ के आखिरी दो मैचों में शानदार शतक जड़े और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का पुरस्कार अपने नाम किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर लौरा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए स्मृति मंधाना को पीछे छोड़कर फिर से नंबर-1 का स्थान कब्जाया।
ICC : T20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का प्रभाव भी साफ नजर आया। जेमिमा रॉड्रिग्स ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद अर्धशतक की बदौलत पांच पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में जगह बनाई और अब वह नौवें स्थान पर हैं। इसके अलावा स्मृति मंधाना तीसरे और शेफाली वर्मा दसवें नंबर पर बनी हुई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत की अरुंधति रेड्डी ने पांच स्थान का सुधार करते हुए 36वां स्थान हासिल किया है।

