Vijay Hazare Trophy 2025-26 का आगाज़ कल से, जानिए टूर्नामेंट का इतिहास, फॉर्मेट और सबसे सफल टीम
Vijay Hazare Trophy 2025-26: नईदिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की टीमों की भागीदारी के कारण यह टूर्नामेंट हर साल काफी रोमांचक साबित होता है।
Vijay Hazare Trophy 2025-26: घरेलू वनडे क्रिकेट का सबसे अहम मंच
विजय हजारे ट्रॉफी को भारतीय घरेलू क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट का सबसे अहम टूर्नामेंट माना जाता है। यहां शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1983-84 में रणजी वनडे कप के नाम से हुई थी, जिसे 2008 में महान क्रिकेटर विजय हजारे के सम्मान में विजय हजारे ट्रॉफी नाम दिया गया। विजय हजारे भारतीय क्रिकेट टीम को उसकी पहली टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान रहे हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025-26: 2008 के बाद कर्नाटक का दबदबा
2008 से विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा फॉर्मेट की शुरुआत हुई। इसके बाद से कर्नाटक इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनकर उभरी है। पिछले 18 सीजन में कर्नाटक ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है और वह इस सीजन भी मौजूदा चैंपियन के रूप में मैदान में उतरेगी। तमिलनाडु ने 3 बार, जबकि मुंबई और सौराष्ट्र ने 2-2 बार ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा झारखंड, बंगाल, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा भी एक-एक बार चैंपियन बन चुके हैं।
Vijay Hazare Trophy 2025-26: टूर्नामेंट फॉर्मेट और मैचों की संख्या
इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 135 मुकाबले खेले जाएंगे। 32 टीमों को एलीट ग्रुप में और 6 टीमों को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। एलीट ग्रुप की टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज में हर टीम को 7 मैच खेलने होंगे। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहां से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे। अंततः 18 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।

