India New Zealand T20 Series: भारतीय टी20 स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, श्रेयस-बिश्नोई की हुई एंट्री, चोटिल वॉशिंगटन सुंदर हुए बाहर
India New Zealand T20 Series: मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है। स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चोटिल तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस को शुरुआती तीन मैचों के लिए तिलक वर्मा की जगह टीम में जगह दी गई है। वहीं रवि बिश्नोई को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में चुना गया है।
India New Zealand T20 Series: स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ‘साइड स्ट्रेन’ की चोट के कारण 21 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं। सुंदर को यह चोट वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान लगी थी। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, सुंदर की चोट काफी गंभीर है और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। सुंदर इससे पहले वनडे सीरीज के बाकी मैचों से भी बाहर हो गए थे, जहां उनकी जगह आयुष बडोनी को शामिल किया गया था।
India New Zealand T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वॉशिंगटन की चोट को "बाईं निचली पसली में अचानक हुई तकलीफ" बताया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे विश्व कप तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं। भारत को टी-20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में मुंबई में अमेरिका से भिड़ना है।
India New Zealand T20 Series: न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में वॉशिंगटन की गैरमौजूदगी को लेकर भारतीय खेमा चिंतित नहीं है। अगले हफ्ते कई ऑलराउंडर टीम से जुड़ने वाले हैं, जिनमें हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे शामिल हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल की भी वापसी हो रही है, जो न्यूजीलैंड सीरीज और टी-20 विश्व कप दोनों में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
भारत की अपडेटेड T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

