UP Accident : हाइवे पर 4 ट्रक, बस और कार की टक्कर में 2 की मौत, 16 घायल
- Rohit banchhor
- 23 Dec, 2025
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी वाहनों की स्थिति तथा ड्राइवरों की भूमिका की जांच कर रही है।
UP Accident : अमेठी। जिले में मंगलवार सुबह कोहरे और तेज रफ्तार के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 ट्रक, एक बस और एक कार आमने-सामने भिड़ गए। इस भयानक घटना में दो लोगों की मौत हुई और 16 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसा लखनऊ-वाराणसी हाइवे, मुसाफिरखाना क्षेत्र के मंगलम स्कूल के पास हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोहरे की वजह से एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे पीछे से आ रहे 2-3 ट्रक भी टकरा गए। इसके बाद एक बस और कार भी घटनास्थल पर आकर भिड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में बैठे यात्री घायल हुए। घायलों में से दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी वाहनों की स्थिति तथा ड्राइवरों की भूमिका की जांच कर रही है।

