Raipur City Crime: 31 की रात पार्टी के लिए ड्रग्स लेकर पहुंचे ईवेंट ऑगेनाईजर सहित 5 गिरफ्तार, राजेंद्र नगर पुलिस थाने का मामला
Raipur City Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर की पार्टियों में एमडीएमए ड्रग्स सप्लाय करने वाले बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने किया है। इस मामले में ईवेंट ऑगेनाईजर एवं नागपुर के तस्कर सहित कुल 5 गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों को न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Raipur City Crime: इनमें आरोपी शुभम राजूधावड़े मूलतः नागपुर निवासी है। एक अन्य आरोपी अमन शर्मा पराग बरछा का साथी सप्लायर है। आरोपियों के पास से कुल 10 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स एवं नगदी रकम 4 मोबाईल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त ड्रग्स की कुल कीमत लगभग 3.500 लाख रुपए बताया गया है। सभी के विरूद्ध धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट दर्ज किया गया है।
Raipur City Crime: जानकारी के अनुसार शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन के फ्लैट में माल का सप्लाय किया जा रहा था। पुलिस की छापेमारी में 4 पुरूष एवं 1 नाबालिग लड़की मिली। पूछताछ में अपना नाम पराग बरछा उर्फ रघु, शुभम राजूधावड़े, अमन शर्मा, शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन बताया। पूछताछ में नागपुर निवासी तस्कर शुभम राजूधावड़े द्वारा नागपुर से एम.डी.एम.ए ड्रग्स लाना बताया गया।

