CG News : कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को लाया गया रायपुर, पुलिस कोर्ट में करेगी पेश
CG News : रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंच गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस टीम उसे झारखंड से लेकर राजधानी रायपुर आई, जहां फिलहाल ACCU क्राइम ब्रांच कार्यालय में उससे वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे झारखंड से रवाना हुई थी और लगभग 14 घंटे के लंबे सफर के बाद रायपुर पहुंची। इस दौरान झारखंड और छत्तीसगढ़ के करीब 15 पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहे, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में रायपुर के कोयला और कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद राय और PRA ग्रुप के कार्यालय पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना हुई थी। इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें बाइक सवार आरोपी दो राउंड फायरिंग करता नजर आया था—एक गोली हवा में और दूसरी कारोबारी की कार को निशाना बनाकर चलाई गई थी।
पुलिस जांच में इस फायरिंग कांड के पीछे मयंक सिंह का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने उसके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर लाने की कार्रवाई की।

