UP: ट्रेन से कटकर दो बच्चों समेत पांच की मौत, रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव
UP: शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बुधवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। रोजा रेलवे स्टेशन के पास मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक बाइक पर सवार पांच लोग गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव रेलवे ट्रैक पर बिखर गए, जिस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।
UP: मृतकों की पहचान हरिओम (40 वर्ष), उनके साढू सेठ पाल, सेठ पाल की पत्नी पूजा (35 वर्ष) और उनके दो बच्चों के रूप में हुई। हरिओम लखीमपुर खीरी के ग्राम बनके गांव के निवासी थे, जबकि सेठ पाल परिवार शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र का था।
UP: जानकारी के अनुसार, सभी लोग शाहजहांपुर की बुध बाजार में खरीदारी करने गए थे और शाम को लखीमपुर खीरी वापस लौट रहे थे। शाम करीब 6:18 बजे मानवरहित क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। हरिओम के पिता लालाराम ने शवों की शिनाख्त की। हादसे की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मानवरहित क्रॉसिंग पर बार-बार होने वाले ऐसे हादसों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल उठाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

