Breaking News
:

MP News : आज ग्वालियर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 4500 जवान तैनात; कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन

MP News

MP News : ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर अटल जी के जन्मस्थान ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर की रात करीब 9 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे होटल ताज ऊषा किरण पैलेस जाएंगे। 25 दिसंबर को सुबह 11:50 बजे वे होटल से मेला ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे और कार्यक्रम के बाद दोपहर लगभग 2 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।


MP News : सीएम मोहन यादव समेत कई मंत्री पहले पहुंचेंगे ग्वालियर

गृह मंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्री ग्वालियर पहुंचेंगे। बुधवार शाम से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक शहर में लगातार वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया है।


MP News : 4500 जवानों की तैनाती, स्नाइपर भी रहेंगे अलर्ट

पुलिस प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए बताया कि गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में करीब 4500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट, होटल और मेला ग्राउंड के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं और पूरे क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जाएगी। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जरूरत के अनुसार कई मार्गों पर यातायात रोका जाएगा।


MP News : इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

गृह मंत्री के आगमन के दौरान गोला का मंदिर चौराहा से एमआईटीएस, दूध डेयरी तिराहा से इंद्रमणि नगर मार्ग और दुल्लपुर रोड से सूर्य नमस्कार तिराहा तक मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। मुरैना से आने वाले वाहन निरावली से शहर में प्रवेश करेंगे, जबकि मुरार से मुरैना की ओर जाने वाले वाहन छह नंबर चौराहा, आर्मी एरिया और बड़ागांव हाईवे से होकर गुजरेंगे। मुरैना से दतिया, झांसी और शिवपुरी जाने वाले वाहन निरावली, रायरू, अटल द्वार, मोतीझील, बहोड़ापुर और बेला की बावड़ी मार्ग से निकलेंगे। इसके अलावा शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भी वैकल्पिक रास्तों से यातायात संचालित किया जाएगा।


MP News : उद्योग और निवेश से जुड़े प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण

अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री और विधायक मंच साझा करेंगे। इस दौरान प्रदेश में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने से जुड़े शिलान्यास और लोकार्पण किए जाएंगे। कार्यक्रम में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों, आशय पत्रों और आवंटन पत्रों का वितरण किया जाएगा। आयोजन में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है, जिनमें ग्वालियर-चंबल अंचल के विभिन्न जिलों से लोग मौजूद रहेंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us