Dhirendra Shastri: भिलाई में कल से पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा,ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन रूट चार्ट
- Pradeep Sharma
- 24 Dec, 2025
Dhirendra Shastri: दुर्ग-भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य हनुमंत कथा होने जा रही है। 29 दिसंबर तक चलने वाली कथा के दौरान भिलाई
Dhirendra Shastri: दुर्ग-भिलाई। भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य हनुमंत कथा होने जा रही है। 29 दिसंबर तक चलने वाली कथा के दौरान भिलाई में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होगी। Dhirendra Shastri: इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट तैयार किया है। 25 दिसंबर से कथा खत्म होने तक जयंती स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
Dhirendra Shastri: वीआईपी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
वीआईपी पास वाले वाहन चालक चोपड़ा पेट्रोल पंप से प्रवेश कर हेलीपैड ग्राउंड में अपने वाहन पार्क करेंगे। वहीं पुलिस पेट्रोल पंप के सामने से प्रवेश करने वाले वीआईपी वाहन कला मंदिर और उसके सामने निर्धारित वीआईपी पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
Shastri: ऑटो व बस चालकों के लिए निर्देश
ऑटो एवं बस चालक श्रद्धालुओं को पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पार्किंग या सेक्टर-7 स्कूल ग्राउंड पार्किंग में उतारेंगे। कार्यक्रम स्थल तक श्रद्धालुओं को पैदल जाना होगा। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Dhirendra Shastri: डायवर्सन प्वाइंट भी पुलिस ने किया तैयार
कथा और दिव्य दरबार के दौरान किसी भी तरह की भीड़ न हो इसके लिए उतई तिराहा, पंथी चौक, 7/8 चौक, 2.5 मिलियन चौक और मुर्गा चौक को डायवर्जन पॉइंट बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं को निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करना होगा, तभी वे इस जाम की समस्या से बच पाएंगे।

