Bangladesh: नौकरी से निकालो, वरना दफ्तर में आग लगा देंगे', बांग्लादेश में मीडिया चैनल को धमकी
Bangladesh: ढाका। बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद उपजे हिंसा के बीच स्वतंत्र मीडिया पर हमले और धमकियां जारी हैं। हाल ही में प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के कार्यालयों में आगजनी के बाद अब प्राइवेट टीवी चैनल ग्लोबल टीवी बांग्लादेश को धमकी मिली है। 21 दिसंबर को कुछ युवकों का समूह चैनल के तेजगांव स्थित ऑफिस पहुंचा और न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को नौकरी से हटाने की मांग की।
Bangladesh: युवकों ने खुद को एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट के सदस्य बताया और चेतावनी दी कि यदि मुन्नी को नहीं हटाया गया तो ऑफिस को प्रोथोम आलो व द डेली स्टार की तरह आग लगा दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि नाजनीन मुन्नी अवामी लीग समर्थक हैं और हादी की मौत की कवरेज पर्याप्त नहीं की गई। चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद हुसैन ने धमकी की पुष्टि की, लेकिन मुन्नी को हटाने से इनकार कर दिया।

Bangladesh: नाजनीन मुन्नी ने फेसबुक पोस्ट में घटना का विवरण साझा किया। उन्होंने लिखा कि 7-8 लोग आए और कहा, "अगर मैं नौकरी नहीं छोड़ती तो ऑफिस जला देंगे।" मुन्नी ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह पत्रकारों व स्वतंत्र मीडिया को डराने-धमकाने की व्यापक साजिश का हिस्सा है। घटना के समय वह ऑफिस में मौजूद नहीं थीं।
Bangladesh: स्टूडेंट मूवमेंट के अध्यक्ष रिफत राशिद ने धमकी से संगठन को अलग किया और कहा कि बिना अनुमति ऐसा करने वाले सदस्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। संगठन ने मीडिया पर हमले का समर्थन नहीं करने की बात कही। हादी की मौत के बाद 18-19 दिसंबर को प्रोथोम आलो व द डेली स्टार के ऑफिस जलाए गए थे, जिसमें दर्जनों पत्रकार फंस गए थे।

