Breaking News
:

Google का न्यू ईयर गिफ्ट: AI Pro और गूगल One के सालाना प्लान पर 50% डिस्काउंट, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ

Google

Google Offer

Google: नई दिल्ली। गूगल ने नए साल 2026 की शुरुआत से पहले यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने चुनिंदा क्षेत्रों में नए सब्सक्राइबर्स के लिए Google AI Pro और Google One के सालाना प्लान पर 50 प्रतिशत की भारी छूट की घोषणा की है। यह लिमिटेड टाइम ऑफर है, जो नए यूजर्स को आकर्षक AI फीचर्स और क्लाउड स्टोरेज कम कीमत में उपलब्ध करा रहा है।


Google: Gemini के ऑफिशियल हैंडल की पोस्ट के अनुसार, Google AI Pro का सालाना प्लान सामान्य $199.99 (लगभग 17,950 रुपये) की जगह सिर्फ $99.99 (लगभग 9,000 रुपये) में मिल रहा है। इस प्लान में Gemini 3 Pro मॉडल की हाई लिमिट एक्सेस, Nano Banana Pro, Deep Research, Veo 3.1 Fast से वीडियो जेनरेशन, Workspace ऐप्स में Gemini इंटीग्रेशन और 2TB क्लाउड स्टोरेज शामिल है।




Google: इसी तरह Google One प्लान्स पर भी छूट है। बेसिक 100GB प्लान $9.99 (लगभग 900 रुपये) और प्रीमियम 2TB प्लान $49.99 (लगभग 4,490 रुपये) में उपलब्ध है। यह ऑफर केवल नए सब्सक्राइबर्स के लिए है, जो पहले इस प्लान को नहीं ले चुके हों। चुनिंदा देशों जैसे अमेरिका, यूके, यूरोप में उपलब्ध, भारत में अभी कन्फर्म नहीं। ऑफर पीरियड खत्म होने के बाद प्लान सामान्य रेट पर ऑटो-रिन्यू होगा, इसलिए अनचाहे चार्ज से बचने के लिए सेटिंग्स चेक करें। यह प्रमोशन न्यू ईयर तक या जनवरी मध्य तक चलेगा। AI और स्टोरेज की जरूरत वाले यूजर्स के लिए यह शानदार मौका है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us