Delhi Metro Phase-5 (A): तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी, 12,015 करोड़ की परियोजना, विस्तार पर बोले PM मोदी...
Delhi Metro Phase-5 (A): नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली मेट्रो के फेज-5 (A) विस्तार को हरी झंडी मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 12,015 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे दिल्ली का मेट्रो नेटवर्क और मजबूत होगा तथा सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार आएगा।
Delhi Metro Phase-5 (A): इस विस्तार योजना के तहत तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिनकी कुल लंबाई लगभग 16 किलोमीटर होगी। इनमें 13 नए स्टेशन जुड़ेंगे, जिसमें 10 स्टेशन भूमिगत और तीन एलिवेटेड होंगे। परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के दूर-दराज के इलाकों को मेट्रो से जोड़ना और सड़कों पर वाहनों की भीड़भाड़ को कम करना है। इससे लाखों यात्रियों को रोजाना सुविधा मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा।
Delhi Metro Phase-5 (A): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, “दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बड़ा बढ़ावा मिला! दिल्ली मेट्रो के चरण 5(A) परियोजना के तहत तीन नए कॉरिडोर को मंत्रिमंडल की मंजूरी से हमारी राजधानी का मेट्रो नेटवर्क विस्तारित होगा, जिससे 'जीवन की सुगमता' बढ़ेगी और भीड़भाड़ कम होगी।”

