UP School Closed: यूपी में कड़ाके की ठंड, इस जिले में 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां, बीएसए ने जारी किए आदेश
UP School Closed: मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते प्रशासन ने छोटे बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी बोर्डों (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई आदि) के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के अनुसार, 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी पूर्ण अवकाश रहेगा।
UP School Closed: पहले से 25 दिसंबर को क्रिसमस, 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 28 दिसंबर को रविवार की छुट्टी घोषित थी। इस तरह लगातार अवकाश के कारण स्कूल अब 29 दिसंबर से खुलेंगे। स्कूल खुलने पर समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि सुबह की कड़ी ठंड और कम विजिबिलिटी से बच्चों को बचाया जा सके। प्रशासन ने स्कूल संचालकों को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति कक्षाएं चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। अभिभावकों से अपील है कि बच्चे गर्म कपड़े पहनें और घर पर पढ़ाई जारी रखें।
UP School Closed: दूसरी ओर, मौसम में थोड़ी राहत मिली। कई दिनों के घने कोहरे के बाद मंगलवार को कोहरा जल्दी छंटा और धूप निकली, जिससे दिन का तापमान 5.5 डिग्री बढ़कर 23.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रात का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा। हालांकि तेज हवाओं से सर्दी बरकरार है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले 2-3 दिनों तक कोहरा और ठंड जारी रहेगी, तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट संभव है। इसी बीच हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। शहर का एक्यूआई 323 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। विभिन्न इलाकों जैसे जयभीम नगर (373), पल्लवपुरम (350) में प्रदूषण स्तर और ऊंचा रहा।

