UP News : तालाब में महिला और दो मासूम बेटियों की डूबने से मौत, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
पुलिस ने मृतिका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UP News : बहराइच। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसकी दो मासूम बेटियों की तालाब में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मृतिका के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान आशा देवी उर्फ मीनू के रूप में हुई है। उसकी 7 वर्षीय बेटी मिष्ठी का शव तालाब के किनारे बरामद हुआ है, जबकि 2 वर्षीय नंदिनी की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस और गोताखोर लगातार तालाब में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मृतका के भाई ने बताया कि रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि आशा देवी बच्चों के साथ घर के पास स्थित तालाब में कूद गई है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां आशा देवी और मिष्ठी का शव मिला, लेकिन नंदिनी का कोई पता नहीं चला। मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतिका के पिता रामचंद्र गुप्ता ने बेटी के पति विष्णु गुप्ता और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में आशा देवी की शादी कोर्ट बाजार निवासी विष्णु गुप्ता से हुई थी। दंपती की तीन बेटियां हैं और बेटा न होने को लेकर आशा देवी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
वहीं मृतिका के पति विष्णु गुप्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने पत्नी और बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। उसके अनुसार, किसी मानसिक दबाव या परिस्थितिवश आशा देवी ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और तीसरी बच्ची की तलाश जारी है।

