Bangladesh Bomb Blast: ढाका के मोगबाजार में क्रूड बम धमाका, एक की मौत, जांच शुरू
Bangladesh Bomb Blast: ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोगबाजार इलाके में बुधवार शाम एक क्रूड बम (कॉकटेल) विस्फोट हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सियाम (उम्र 21-24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो एक निजी डेकोरेटर शॉप या कारखाने में काम करता था। घटना मोगबाजार फ्लाईओवर के नीचे, बांग्लादेश मुक्तिजोधा संगसद सेंट्रल कमांड के सामने हुई।
Bangladesh Bomb Blast: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात उपद्रवियों ने फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे बम फेंका, जो सियाम के सिर पर गिरकर फट गया। वह चाय पीने गया था, तभी यह हादसा हुआ। विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अन्य घायलों की पुष्टि नहीं हुई। हमलावर घटना के तुरंत बाद फरार हो गए।
Bangladesh Bomb Blast: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के रामना डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मसूद आलम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बम ऊपर से फेंका गया था। विस्फोट का मकसद और वजह अभी स्पष्ट नहीं है, जांच जारी है। यह घटना बीएनपी नेता तारिक रहमान की 25 दिसंबर को लंदन से वापसी से एक दिन पहले हुई है, जिसे लेकर देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

